नबीनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत महुआंव पंचायत के ग्रामीणों को नबीनगर प्रखंड मुख्यालय पहुंचना कठीनाई का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार महुआंव से नबीनगर प्रखंड कार्यालय की दुरी 27-30 किलोमीटर है। जबकि बारुण प्रखंड कार्यालय की दुरी 15-16 किलोमीटर

है। ऐसे में ग्रामीणों को मानें तो 27 किलोमीटर के सफर तय कर नबीनगर प्रखंड कार्यालय पहुंचना मुश्किल भरे डगर साबित हो रहा है जबकि महुआंव से बारुण प्रखंड कार्यालय कम दुरी रहने के कारण ग्रामीण बारुण पहुंचना ज्यादा सुबीधा जनक समझ रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि इसके लिए नहीं सरकार और प्रशासन और नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जनहित को देखते हुए महुआंव पंचायत को बारुण प्रखंड कार्यालय से जोड़ने के दिशा में कोई पहल किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों के बीच असंतोष व्याप्त हो रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों को कहना है कि लोक कल्याणकारी राज के उद्घोषणा तो किया गया है लेकिन लोक कल्याणकारी राज्य के बावजूद महुआंव पंचायत के ग्रामीणों को नागरिक सुबीधा आखिर उपलब्ध नहीं कराया जाना कहां तक न्याय उचित है यह सोंचनिय विषय है। जबकि किसी भी लोक कल्याणकारी राज्य में सबसे पहले नागरिक सुबीधा का ख्याल रखा जाता है।