तजा खबर

छात्र संवाद सह संगठनात्मक बैठक का आयोजन

देव ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार निर्देश के पर औरंगाबाद जिला के छात्र राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा देव प्रखंड स्तरीय छात्र संवाद सह संगठनात्मक बैठक रखा गया छात्र प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष धनजय पाल के अध्यक्षता में इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे राजद जिला अध्यक्ष 

अमरेंद्र कुमार कुशवाहा गणमान्य अतिथी के रूप मे प्रदेश प्रवक्ता मंजू यादव जिला कार्यकरणी सदस्य सतेंद्र यादव जी,एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष देव श्री सबिता देवी, युवा प्रखंड देव पंकज यादव, सुनील कुमार, रितेश मेहता सारे साथियो ने छात्र नौजवान साथियों के बीच नेता  तेजस्वी प्रसाद यादव के किए गए कार्यों को एवं तमाम योजनाओं को बताने का काम किया एवं छठ रजत के साथियों ने निर्णय लिया कि 2025 में बिहार के भविष्य तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत कर बिहार को नए सीएम के रूप में देने का काम करेंगे।