हसपुरा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भारतीय कानूनिस्ट पार्टी बीबीपुर शाखा का सम्मेलन बीबीपुर में आयोजित २८.२.२५.को हुआ सम्मेलन के अध्यक्षता कॉम विजय राज बंसी ने किया सम्मेलन शहीद साथी के प्रति शोक मानकर शुरू किया गया सम्मेलन के उद्घाटन कॉम अंचल

मंत्री पूर्व मुखिया सह अधिवक्ता चंद्र शेखर सिंह ने किया कॉम चंद्र शेखर सिंह सचिव ने कहा कि आज देश गंभीर परिस्थिति से गुजर रहा है भ्रष्टाचार के भेंट आम जनता चढ़ गया है महंगाई के मार से आम जनता त्रस्त है आवास योजना राशन कार्ड जॉब कार्ड बनाने के नाम पर गरीबों को लुटा जा रहा है इन सवालों को लेकर ३मार्च को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन रखा गया है सभी साथी को भाग लेना जरूरी है बैठक में बीतेसर राजवंशी लच्छू राजवंशी जानेसर राजवंशी शारदा पासवान भीम राजवंशी महानंद सिंह जगदीश राजवंशी शिव राजवंशी आदि साथी ने भाग लिया शाखा मंत्री कॉम जानेसर राजवंशी और सहायक मंत्री कॉम शारदा पासवान चुने गए।