खबर सुप्रभात समाचार सेवा
लोकसभा चुनाव 2024 में औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव का लहर चल रहा था। हर मतदाताओं का निवर्तमान सांसद सुशील कुमार से मोह भंग हो रहा था। ऐसे में राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के पक्ष में मतदान किया और चुनाव जिताकर लोक सभा भेजा था। चुनाव में स्वर्ण जाती के मतदाताओं ने भी अभय कुशवाहा के पक्ष में

मतदान किया था। स्वर्ण मतदाताओं जो अभय कुशवाहा को वोट दिया था वह यह मान रहा था कि राजद के युवा व ओजस्वी नेता तेजस्वी यादव राजद को ए टू जेड के पार्टी बनाने में लगे हुए हैं। तेजस्वी भर स्वर्ण मतदाताओं ने भरोसा किया और राजद प्रत्याशी को वोट दिया। लेकिन आज जिन लोगों ने राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा को वोट देकर चुनाव जिताया चाहे वह आम मतदाता हों या फिर राजद के समर्पित कार्यकर्ता सभी ठगे ठगे महसूस कर रहे हैं। इन लोगों के बीच असंतोष गहराते जा रहा है कि सांसद क्षेत्र में जनता के बीच बहुत कम आते हैं।कुछ लोगों का सिकायत है कि यदि वे कभी कभार आते भी हैं तो कुछ खास लोगों तक ही सीमित रहते हैं। यह सवाल तेजस्वी यादव को पीछले महिने औरंगाबाद आगमन पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भी मिडिया ने आरोप लगाया था। मिडिया के आरोप से घिरे सांसद अभय कुशवाहा का कोई जबाब तो नहीं था लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नसीहत अवश्य दिये थे की जनप्रतिनिधियों को सभी जगह जाना चाहिए। लेकिन आलम यह है कि नेता प्रतिपक्ष का दिया हुआ नसीहत अभी तक हवा – हवाई साबित हो रहा है। इसके अलावे अधिवक्ता तथा राजनीति के लम्बे अनुभव रखने वाले हमीद अंसारी ने भी खबर सुप्रभात से बातचीत में कहा था कि इस बार हम लोग राजद उम्मीदवार को जिताकर ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। आज 28 फरवरी ( शुक्रवार ) को अहले सुबह राजद के समर्पित कार्यकर्ता व चुनाव में एंडी चोटी एक कर राजद प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने वाले नागेश्वर यादव ने भी खबर सुप्रभात से मोबाइल फोन पर बाताये की सांसद से जो मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को उम्मीद था उस पर पानी फीर गया है।वे औरंगाबाद नहीं गया में रहते हैं। पुछे जाने पर बताते हैं कि देश भर के जिम्मेवारी है। ऐसे में सांसद के प्रति असंतोष तो फैलेगा ही। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व नगर भवन औरंगाबाद में आयोजित राजद कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भी देव प्रखंड के राजद अध्यक्षा ने भी अपने संवोधन में सांसद को खरी खोटी सुनाई थी। प्रखंड अध्यक्ष के आरोपों से सहमत गैलरी में बैठे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने ताली बजा कर प्रखंड अध्यक्ष के आरोपों का नैतिक समर्थन किया था। राजद नेता नागेश्वर यादव ने तो यहां तक कहे कि यदि सांसद का यही हाल रहा तो आने वाले समय में अच्छा संकेत नहीं रहेगा। इस संबंध में सांसद अभय कुशवाहा से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया। लेकिन तीन बार प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो सका।