तजा खबर

गाड़ी में बजरंग बली का झंडा लगाकर हो रहा था शराब का परीवहन, 480 लीटर स्प्रिट के साथ तस्कर को गुप्त सूचना पर किया गया गिरफ्तार : थानाध्यक्ष

मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट

मदनपुर थाना की पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान के तहत सोमवार की रात्रि उजले रंग के एक डिजायर कार से 480 लीटर स्प्रीट को जब्त किया है.साथ मे स्प्रीट की डिलीवरी करने वाले धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.उक्त बात की जानकारी देते हुए

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि, सोमवार की रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि,नगमतिया के समीप एनएच -2 किनारे स्थित राज दरबार होटल के सामने एक उजला रंग का कार जिसका नंबर -JH1FP/2379 है उसमे अवैध शराब रखा हुआ है.गश्ती दल मे तैनात पीएसआई रोहित कुमार एवं पप्पू पासवान दल बल के साथ वहां पहुंचे तो कार का चालक पुलिस को आते देख भागने लगा.पुलिस ने सशस्त्र बल के सहयोग से उस धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया.कार की जाँच करने पर उसमे से उजले रंग के 20 लीटर वाला पानी जार मे कुल 24 जार स्प्रीट (80 लीटर) भरा हुआ था उसे जब्त कर लिया गया.गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत मानगढ़ निवासी सुरेश चौधरी के रूप मे की गई है.थाना कांड संख्या -90/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।