तजा खबर

एक व्यक्ति की गोली मार कर की गयी हत्या का शव बरामद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना को सूचना मिली कि ग्राम कोयरीडीह स्थित मुख्य केवला फाटक के निकट झाड़ी में एक व्यक्ति का शव फेंका हुआ है जिसकी हत्या गोली मारकर की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही नवीनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । FSL की टीम को साक्ष्य संकलन हेतु बुलाया गया एवं डॉग स्म्वाडय की टीम को लगाया गया है। मृतक की पहचान बिकास कुमार (35 वर्ष ) पिता अवधेश सिंह, सा. रूपहता थाना – अमझोर, जि.- रोहतास के रूप में की गयी है । नवीनगर थाना में सुसंगत धाराओं में केश अंकित किया गया । शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा गया। कांड की त्वरीत उद्भेदन हेतु अउमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया है, ताकी कांड के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्फतारी किया जा सके। इस आशय की सूचना प्रेस नोट के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद के द्वारा 22 फरवरी 20 2 5 को प्रेस प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी है।