तजा खबर

नहीं थम रहा है सिलसिलेवार हत्या का क्रम, पुलिस पर भारी पड़े हैं अपराधी

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


इन दिनों औरंगाबाद में पुलिस पर अपराधी भारी पड़ रहे हैं। हत्याओं का सिलसिलेवार होना यह साबित करता है कि अपराधियों में पुलिस एवं कानून का भय बिल्कुल ही समाप्त हो चुका है। भले ही पुलिस एक तरफ पुरे औरंगाबाद को अपराध मुक्त बनाने की दावा करती दिख रही हो, लेकिन  अपराधियों का मनोबल काफी हाई बन चुका है। यह कहनें में कोई भी अतिश्योक्ति नहीं होगी कि पुरे जिले में अपराधियों का मनोबल बेहतर पुलिसिंग पर एक खुली चुनौती बन चुकी है। तभी तो 19 फरवरी को रफीगंज थाना क्षेत्र के मल्लुक बिगहा गाँव के पास अपराधियों नें अभिषेक कुमार उर्फ गोविंद कुमार । (25 वर्ष ) की हत्या कर दी गयी तो वहीं 22 फरवरी को नवीनगर थाना क्षेत्र के कोयरी डीह नहर के समीप रूपहता गाँव निवासी विकास कुमार (35 वर्ष ), थाना – अमझोर,जि. रोहतास की गोली मारकर हत्या किया गया शव बरामद नवीनगर पुलिस द्वारा किया गया । अभी तक दोनों ही केश के अभियुक्तों की गिरफ्फतारीअभी पुलिस नहीं कर पायी है। पुलिस का काम सिर्फ शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराना, FSL टीम, डॉग स्कवायड टीम, SIT गठन करना, जाँच के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कर कागजी खानापूर्ति भर ही रह गया है। नतीजन पुरे जिले की आम जनता में एक चिंता का विषय बन चुका है तथा खाकी से विश्वास उठता दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि पुरे औरंगाबाद जिले में ही अपराधियों के द्वारा तालिबानी व्यवस्था कायम कर दी गयी है क्या ? आज पुछता है औरंगाबाद की शांति प्रिय एवं कानून पसंद जनता ।