अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत चिल्हकी गांव निवासी व पंचायत समिति सदस्य अतुल पाण्डेय उर्फ पुतुल को बुधवार को रात्रि में हथियार के साथ चिल्हकी गांव में ही अम्बा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के पुष्टी अम्बा

थानाध्यक्ष राहुल राज ने करते हुए बताये की कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। ऐसा करने व शांति भंग करने वाले के विरुद्ध शक्त कारवाई की जाएगी। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य अतुल पाण्डेय उर्फ पुतुल शराब के नशे में धूत थे और गांव में हथियार लेकर दहशत गर्दी फैला रहे थे। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा जब स्थानीय थाना को दी गई तो पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।