रफीगंज ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले में पुलिस भले ही कानून ब्यवस्था नियंत्रण में होने का दावा कर रही है लेकिन आए दिन जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे अपराधीक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावे यदि बारीकी से जांच किया जाए तो जिले में फर्जी मुकदमों का भी बाढ़ आया हुआ है। एक तरफ़ जहां

आम लोगों को अपराधियों द्वारा जब चाहे हत्या किया जा रहा है तो दुसरी तरफ़ फर्जी मुकदमा कर लोगों को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 19 फरवरी (बुधवार) को रफीगंज थाना क्षेत्र के मल्लू बिगहा गांव के पास एक युवक को अपराधियों द्वारा गोली मारकर रात्रि में हत्या कर दी गई। मृतक का पहचान अभिषेक कुमार उर्फ गोबिंद कुमार (25) के रूप में किया गया है। घटना के जानकारी मिलते ही रफीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर युक्त घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में उसे मौत हो गई। पुलिस घटना के जांच कर शिघ्र उद्भेदन कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की दावा की है।