सुनील कुमार सिंह ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर पुलिस नें चोरी की टेम्पु के साथ एक अभियुक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस संबंध में मदनपुर थाना कांड सं.6 8 / 25 दिनांक 16 / 02 / 25 टेम्पु मालिक धीरेन्द्र कुमार पिता राणा प्रताप पासवान निवासी महुआवाँ, थाना – मदनपुर, जिला . औरंगाबाद के द्वारा अंकित कराया गया है।

दर्ज प्रार्थमिकी में वादि द्वारा कहा गया है कि मेरी टेम्पु न. BR 26 E / 32 15 मेरे गाँव स्थित महुआवाँ गढ़ के पास स्टैंड में खड़ी थी । जहाँ से 15 / 02 / 2 5 की रात्री में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना का त्वरीत संज्ञान लेने हुए मदनपुर पुलिस नें अभियुक्त सुधीर कुमार पिता सुरेश सिंह, ग्राम एकौना, थाना – ओबरा, जिला . औरंगाबाद को टेम्पु चलाते हुए पकड़ा । टेम्पु मदनपुर थाना में अभिरक्षा में रखते हुए अभियुक्त को जेल भेजा ।