सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रफीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बुजुर्ग विघा में आपसी एवं रंजीश के कारण एक दम्पती ने जहर खा लिया। आसपास के लोगों के द्वारा ईलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में लाया गया। स्थिति की गंभिरता को देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु हायर सेंटर में भेजा गया, जहाँ ईलाज के क्रम में दोनों को मौत हो गयी। 15

फरवरी की मध्य रात्री को रफीगंज थानाध्यक्ष को इस बाबत सूचना मिली। पुलिस नें त्वरीत कारवाई की, लेकिन दम्पती को बचाया नहीं जा सका । दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों के समक्ष पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम हेतु औरंगाबाद भेजा गया। घटना के संबंध में अग्रतर विधि सम्बत कारवाई जारी है। उक्त घटना की जानकारी प्रेस नोट जारी कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद के द्वारा प्रेस प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में घटना की तिथि 16 फरवरी 25 एवं समय 1 2. 30 बजे रात्री को बताया गया है, जो काफी भ्रामक है। अभी यह समय आनें में काफी विलंब है, । क्या पुलिस को घटना की जानकारी कोई घटना घटित होने के पहले ही सूचना की नई तकनीक के माध्यम से मिल जाती है कि बुजुर्ग विधा में पति – पत्नि जहर खाकर मरने वाले हैं ?