तजा खबर

नक्सल बिरोधी अभियान में मिली बड़ी कामयावी, दो प्रेसर I D बम बरामद कर किए गये डिफ्युज्ड

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के जरीय प्रेस प्रतिनिधियों को बताया गया कि दिनांक 1 1 फरवरी 25 को आम सूचना के आधार पर मदनपुर थाना क्षेत्र के पंचरूखिया के जंगलों में सर्च अभियान के लिए जिला

पुलिस बल एवं CRPF टीम के 20 5 कोबरा बटालियन की संयुक्त छापेमारी दल निकली । इसी क्रम में पंचरूखिया के जंगलों में छकरबंधा के समीप नारायण कुआँ के पास दो प्रेसर I ED बम (3 – 3 Kg . का ) बरामद किया गया। प्रेसर

I ED बम को सुरक्षात्मक तरीके से यथावत् अपनीं स्थान पर बम निरोधक दस्ता के द्वारा डिफ्युड़ कराया गया । पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाये जानें तथा नक्सलियों से विस्फोटक सामग्री का बरामद होने से नकलियों के मनोबल में काफी गिरावट आई है।