तजा खबर

बढ़ा चोरों का आतंक, घर छोड़कर कैसे जायें कुंभ अमृत स्नान को

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


एक तरफ औरंगाबाद पुलिस जिले में बेहतर पुलिसिंग का दावा कर रही है, तो वहीं दुसरी तरफ चोरों की खुब बल्ले बल्ले है। 144 वर्ष पर लगने वाला महाकुभ में सभी मानव की ललसा है कि अमृत स्नान कर दैहिक, दैविक एवं भौतिक संतापों से मुक्ति पा लें। इसी आध्यात्मिक सोंच एवं परंपरा

को लेकर सभी लोग यह मान बैढ़े हैं कि शौभाग से यह पूण्य अमृत स्नान का अवशर मुझे मिला है – इसे छोड़े तो छोड़े कैसे ? इसी सोंच के कारण लोग दो -तीन दिनों के लिए अपनें घरों में ताला बंदी कर या फिर किसी एक व्यक्ति के भरोसे घर की निगरानी का जिम्मा सौंप कर कुंभ स्नान के लिए निकल जा रहे हैं, इधर चोर मौका मिलते ही घर में रखे नगदी एवं आभूषण पर हाँथ सफाई कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार की रात्री में मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठाईया गाँव में देखने को मिली । गृह स्वामी जयराम सिंह सपत्निक कुंभ स्नान करने के लिए गाँव वालों के साथ शनिवार को गये। घर में अकेला जयराम सिंह का छोटा लड़का गोलु अकेला था। बीते रात अज्ञात चोरों नें घर के पीछे से चढ़कर सि ढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश कर गये । पूजा रूम में टूंक एवं आलमारी रखा था । घर के बाहर से ताला बंद था। चोरों नें जिस घर में गोलु सोया था, उसको बाहर से सिकड़ी लगाकर बंद कर दिया । चोरों में आराम से पूजा घर का ताला तोड़कर आलमीरा का लौक तोड़कर 8० हजार नगदी जो कि घर बनानें के लिए पेशे से टूक डाईवर जयराम नें जमा किया था, ले लिया । उसी घर में रखे ट ट्रंक का ताला तोड़कर उसके अंदर से छोटा बक्सा निकाला तथा उसके अंदर रखे उसकी पत्नि का लाखो का जेवरात लेकर चलते बनें। घटना की सूचना स्थानीय थाना को गृह स्वामी नें दी है। पुलिस मामले को छानबीन में लगी है।