सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
” तमसो माँ ज्योर्तिय गमय् ” यानि अंधकार से प्रकाश की ओर ले जानें का मार्ग बतानें वाला गुरुजी नें खुद फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । मामला देव थानाक्षेत्र के गोदाम पर स्थित कंचनपुर रोड़ के शिवपुजन सिंह के मकान का है। इस मकान में एक कमरा किराये पर लेकर मृत शिक्षक शौरभ कुमार (29 yrs ) पिता राम विलास यादव ग्राम – पकरी, थाना गोह, जिला – औरंगाबाद रहते थें। यहीं से रोज पदस्थापित प्राथमिक विद्यालय बसुरी थाना – ढिबरा में पढ़ाने जाना-आना किया करते थें। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 08 फरवरी 25 को देव थानाध्यक्ष को सूचना मिली की मृत शिक्षक शौरभ कुमार नें अपनें किराये के कमरे में फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। पुलिस नें त्वरीत कारवाई करते हुए घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम बुलाई । पुलिस नें आसपास के लोगों का व्यान दर्ज किया एवं शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा । इस कांड अनुसंधान की अग्रतर कारवाई की जा रही है।