अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रफीगंज प्रखंड के कासमा बाजार के निकट अरथुआ इंजिनियरींग कॉलेज के ठीक सामनें एक निजी मकान में विश्व हिन्दू परिषद् की एक बैठक आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद् के जिला सह मंत्री नवीन पाठक नें की तथा संचालन धर्म प्रसार के जिला अध्यक्ष

रामपुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ नें की । अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद् के आजीवन हीत चिंतक जितेन्द्र सिंह ‘परमार ‘ उपस्थित हुए । बैठक को अपनें संबोधन में जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ नें कहा कि – अब समय आ गया है कि हमारी मान – विन्दुओं और सनातन की रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना पडेगा। आज हमारे देश में लभ जिहाद, लैंड़ जिहाद के साथ – साथ हमारी मान विन्दुओं पर एक सुनियोजित तरीके से योयनावद्ध रूप में हमला हो रहा है । राष्ट्र की सीमायें आज सुरक्षित नहीं है। हर तरफ से घुँस पैठिये एवं रोहिंगियाँ भारत बिरोयी गतिविधियाँ चला रहे हैं। हमें शासन – प्रशासन के साथ होकर इनपर रोक लगानी होगी । वहीं अपनें संवोधन में नवीन पाठक नें कहा कि आज भारत हिन्दू राष्ट्र होते हुए भी यहाँ हिन्दू खतरे में हैं। कई राज्यों में हिन्दूओं को अपनी देवी -देवताओं की पूजा -पाठ करनें के साथ – साथ अपना धार्मिक त्यौहार भी अपनें पारंपरिक ढंग से मनाने पर भी पावंदी लगायी जाती है। मंदिरों के प्रसाद में भी अपवित्र चिजों को मिलाया जाता है। सभी सनातनियों को एकजुट होकर हिन्दूओं पर हो रहे चौतरफा प्रहार को रोकनें हेतु सजग होना पड़ेगा। तो वहीं अपने सम्बोधन में रामपुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ नें कहा कि आज देश में क्रिसचीनीटी तेजी से पाँव पसारते जा रहा है। गरीव दलित -महादलित परिवारों को तेजी से धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बनाया जा रहा है। गाँव – देहात में चर्च बनाकर हिंदूओं को बहला-फुसलाकर ईसाई बनाने का काम खुब जोर – शोर से चल रहा है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर अपनें मूल धर्म में वापसी करानें के लिए व्यापक जन -जागरण अभियान चलाना होगा।
हिन्दू जागरण एवं राष्ट्र रक्षा अभियान चलानें हेतु एक समिति निर्माण करनें की बात पर विस्तार पूर्वक चर्चा बैठक में की गयी। रंजीत सिंह को विश्व हिन्दू परिषद् का संयोजक एवं उत्तम सिंह तथा दीपक चौधरी को सह संयोजक मनोनीत किया गया। आज की बैठक में चंदन कुमार, रौशन कुमार, राजेश कुमार, रोहीत कुमार, गोलु कुमार, गौतम कुमार सहीत कई सनातनियों नें हिस्सा लिया एवं बजरंग दल की सदस्यता लेनें की सहमती जताई।