तजा खबर

नक्सल विरोधी अभियान के तहत् पुलिस को एक प्रेसर IED बम बरामद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


नक्सल विरोधी अभियान के तहत् जिला पुलिस बल एवं C R P F के Cobra बटालियन के संयुक्त छापेमारी अभियान में निकली थी कि आम सूचना से जानकारी मिली की पंचरुखिया पहाड़ के अंजनवां पहाड़ी पर एक एक किलो ग्राम का प्रेसर IED बम नक्सलियों द्वारा लगाया गया है

ताकी छापेमारी में लगी पुलिस बल को क्षति पहुंचाया जा सके। पुलिस द्वारा विशेष उपकरण से प्रेसर IED बम को चिन्हित कर सुरक्षात्मक तरीके से यथावत स्थान पर ही डिफ्युज्ड कराया गया। पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाये जानें से इनके मनोबल में काफी हद तक गिरावट आयी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि जिले से नक्सलियों का समूल सफाये करनें तक छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।