तजा खबर

अबैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोठिया में आसुतोष पांड़ेय अबैध देशी पिस्टल का भय दिखाकर अपनी पत्नि को प्रताड़ित किया करता है, ऐसी सूचना ओबरा थानाध्यक्ष को मिली । सूचना को त्वरीत गति से अमल में लाते हुए कोठिया गाँव में पुलिस पहुंची और आसुतोष पांड़ेय (3 0 ) पिता उपेन्द्र

पांडेय को हिरासत में लेकर उसके घर में सघन तलासी अभियान चलाया गया, जिसमें एक देशी पिस्टल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नें अपना अपराध स्वीकार कर लिया, तत्पश्यात उसे विधिवत गिरफ्तारी की गयी। इस संदर्भ में ओबरा थाना कांड सं. 4 7 /2 5 दिनांक 03/02/ 25 अंकित करते हुए धारा 498 (A) भा.द. वि. एवं 25 (1 – B )/ A / 26 / 3 5 आर्मस एक्ट के तहत् कांड अंकित किया गया है। उक्त आशय की सूचना प्रेस नोट के जरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद के द्वारा प्रेस प्रतिनियियों को उपलब्ध करायी गयी है।