तजा खबर

दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी पुल के समीप से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद पुलिस के द्वारा शराब बिक्री, परिवहन, जमाखोरी, निर्माण एवं सेवन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाये जा रहे हैं, फिर भी शराब तस्करों का मनोबल में कोई गिरावट नहीं आई है। रोज शराब की देशी, विदेशी एवं कच्चे स्प्रीट की बरामदी शराब के कारोबारियों के

द्वारा पुलिस को एक चुनौती दिया जा रहा है जो काफी चिंता जनक है । एक तरफ तो शराब कारोबारी मालो माल हो रहे हैं तो वहीं दुसरी तरफ मानव बल शराब का सेवन कर अपनी जिंदगी यमराज को गिरवी रख रहा है। सबसे आश्चर्य तो तब होता है जव 12 से 30 आयु वर्ग के युवा पिढ़ी इस बुरी लत के गिरफ्त में आ चुका है। आखिर इसे कौन रोकेगा – – सरकार या पुलिस या फिर सजग समाज । आज जरूरत है गाँव स्तर तक प्रशासन द्वारा आम बुद्धिजिवी नागरिकों का सहयोग लेकर जन जागरण अभियान चलाकर शराब सेवन से पड़ने वाले दुष्प्रभाव को नुक्कड़ नाटक मंडली के द्वारा व्यापक प्रचार -प्रसार करे।
तरारी पुल के समीप से बरामदगी भारी मात्रा के संवं ध में थाना कांड सं. 78 / 25 दिनांक O 3 /02/ 25 के तहत् प्रार्थमिकी दर्ज किया गया है । स्प्रीट 7 20 लिटर एवं देशी शराब 4 5 0 लिटर की कुल बरामदगी हुई है। धारा 3 O ( क) बिहार मघनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम ( संशोधित )2 O18 के तहत् काड़ अंकित किया गया ।
तो वहीं खैरा थाना कांड सं. 05/25 दिनांक 0 2 / 02 / 25 के तहत् एक ट्रैक्टर एवं 1 0 0 सी.एफ. टी. बालु सहीत जप्त किया गया है। धारा 303 (2)/ 3 17 (2)/3 (5) बी. एन.एस. के धाराओं में कांड़ अंकित किया गया है। तो वहीं कुटुम्वा थाना कांड सं.20 /2 5 दिनांक 03/02 /2 5 के तहत् तमसी नहर मोड़ के पास से देशी शराब 96 लिटर एवं एक मोटर साईकिल को जप्त किया गया है। तो वहीं दाउद नगर थाना कांड सं.7 7 / 25 दिनांक 0 2 /02 /2 5 के तहत् देशी शराब 40 लिटर एवं एक मोटर साईकिल को जप्त किया गया है। तो वहीं देवकुंड़ थाना कांड सं.0 5 / 25 दिनांक 02 / 02 / 25 के तहत् हथियारा पुल के पास से अभियुक्त शिवशंकर बिंद पिता स्व. रामदेव बिंद सा. नेमन बिगहा को देशी शराब 52 लिटर के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं ढिबरा थाना कांड सं. 1 O / 25 दिनांक 03/02/ 25 के तहत् चुरा मोड़ के पास से छोटु कुमार पिता महेन्द्र पाल साकिन सटवट,थाना- ढिबरा को विदेशी शराब 18 लिटर एवं देशी शराब 3 O 0 लिटर के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं रफीगंज थाना कांड सं. 58 / 25 दिनांक 02 / 02 /25 के तहत चंदापुर के पास से देशी शराब 3 8 लिटर बरामद किया गया है।
सभी शराब बरामदी कांडो को धारा 3 0 (क ) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 201 8 के तहत अंकित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा प्रेस नोट जारी कर प्रेस प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी है।