नबीनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बौद्धिक विचार मंच नबीनगर के संस्थापक सदस्य अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण शुक्रवार के रात्रि मौत हो गई। उनके निधन के खबर से मर्माहत भगतसिंह विचार मंच के अध्यक्ष विकास भुनेश्वर एवं सुभाष कुमार ने शोक ब्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
है। उन्होंने बताया कि अखिलेश्वर सिंह आजिवन शोषित पीड़ित जनता के लिए संघर्षरत रहे तथा समाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को भिन्न-भिन्न मंचों के माध्यम से मुखर आवाज़ उठाते रहे। वैसे शख्स को आज के समय में निधन होना एक समाजिक छती है जिसे भरपाई होना मुश्किल है। इसके अलावा बौद्धिक विचार मंच ने भी मृत आत्मा को शांति के लिए कामना की है तथा इस दुःख के घड़ी में उनके शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य व साहस रखने के लिए ढांढस बंधाया है। बौद्धिक विचार मंच ने कहा है कि मंच इस संकट के घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा।