सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
हसपुरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बिगहा में एक महिला की हत्या कर शव को आनन – फानन में परिजनों द्वारा जला डाला । इसकी सूचना जैसे ही हसपुरा थाना को मिली, पुलिस नें त्वरीत कारवाई करते हुए कांड सं. 3 4 / 25 दिनांक 0 2 /02/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया । साक्ष्यों के आधार पर हत्या में संलिप्त दो लोगों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। घटना के साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम को लगाया गया है, एवं अग्रतर कारवाई जारी है। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के आधार पर उपलब्ध करायी गयी है।