दाउदनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत तडारी विद्युत आपूर्ति केन्द्र से इन दिनों लगातार अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता में असंतोष व्याप्त है। यदि स्थिति यही रहा तो उपभोक्ताओं का असंतोष कभी भी आक्रोश में बदल सकता है ऐसा संभावना ब्यक्त किया जा रहा है। मामले में शमशेर नगर अरई एवं

जमुवां के दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि तडारी फीडर से बीजली का इन दिनों बेख़ौफ़ आंख-मिचौली जारी है। अघोषित बिजली कटौती विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लापरवाही के साथ साथ बीजली बीजली विभाग के बदहाल स्थिति का उजागर करने के लिए काफी है। जबकि बिहार सरकार का आदेश है कि शाम होते ही बिजली आपूर्ति निर्वाध गति से किया जाए और इसके लिए मामूली फाल्ट को दीन में ही मेंटेनेंस वर्क कर लिया जाए। लेकिन बीहार सरकार के आदेश का थोड़ा सा भी असर दाउदनगर स्थित तडारी विद्युत आपूर्ति उप केन्द्र में पदस्थापित अधिकारियों एवं विद्युत कर्मियों पर नहीं है। दीन तो दुर शाम के बाद भी बीजली का आंख-मिचौली शुरू होता है। फलस्वरूप बच्चों का पढ़ाई लिखाई तो बाधीत हो ही रहा है। पेयजल आपूर्ति भी ग्रामीणों को समयानुसार नहीं हो पा रहा है, विद्युत हो कि इन ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे कुटीर उद्योग भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का स्थिति यह है कि वे केवल सत्ता के नशे में चूर हैं और जनसरोकार से जुड़े मामले को नजरंदाज कर रहे हैं। उनका समाजिक दायित्व और जनता के प्रति जिम्मेवारी सीर्फ और सीर्फ मिडिया मैनेजमेंट के सहारे चल रहा है लेकिन आमलोगों के परेशानियों से कोई मतलब दुर दुर तक नहीं है।