दाउदनगर ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा
दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर में एक पल्सर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BRO 1BJ2925 है उसे 22 जनवरी (बुधवार) के रात्रि चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि पटना – औरंगाबाद पथ (NH139) बस स्टैंड एरिया से राजकीयकृत नारायण इंटर हाईस्कूल के पास चोरी की घटना घटित हुई है। इस संबंध में बाइक स्वामी द्वारा स्थानीय थाना दाउदनगर में आवेदन देकर बाइक के सकुशल बरामद एवं जांचोपरांत घटना का उद्भेदन करने का मांग किया गया है। उल्लेखनीय है कि एक पखवारा पूर्व शमशेरनगर बस स्टैंड में दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी के घटना का अंजाम दिया था। अभी तक पुलिस घटना का उद्भेदन करने में लगी है इसी बीच एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बुधवार को रात्रि में एक बाइक चुराकर भागने में सफल रहा। शमशेरनगर बस स्टैंड एरिया में लगातार चोरी के घटना पुलिस पेट्रोलिंग के दावे का असलियत उजागर करने के लिए काफी है। इस संबंध में कुछ ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि बस स्टैंड एरिया में चौबीस घंटे शराब कारोबारियों का अड्डा लगा रहता है और यहीं से पुलिस के गतिविधियों पर शराब कारोबारियों द्वारा मुनेटरींग किया जाता है। इसी का नतीजा है कि आए दिन बस स्टैंड एरिया में चोरी की घटना घटित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में पुलिस का पेट्रोलिंग नहीं के बराबर होता है और 112 नम्बर भी केवल खानापूर्ति साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से नियमित पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का मांग मिडिया के माध्यम से किया है।