सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बारुण थाना क्षेत्र के काजीयक गाँव से आज प्रातः 6 बजे के करीब शौच के लिए गयी सोलह वर्षिय नावालिक लड़की का गाँव के ही दो मुस्लिम युवकों के द्वारा शादी की नियत से बहला -फुसला कर अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया। जब काफी देर के बाद भी लड़की अंजली कुमारी
( काल्पनीक नाम, 16 वर्ष ) वापस नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करनें लगे। तभी लड़की के पिता को पता चला कि गाँव के ही दो मुस्लिम युवक आकीव अंसारी पिता जावेद अंसारी एवं आदिल अंसारी पिता आलमगीर अंसारी नें मिलकर बलपूर्वक लड़की को पकड़कर अपनें घर में बंद करके रखा हुआ है। इन दोनों लड़कों नें गलत काम करनें तथा झांसा देकर शादी की मंशा से इस लड़की को घर के कोनें में स्थित एक कमरे में बंद रखा हुआ है। इस बावत गाँव के कुछ लोगों को साथ लेकर जब लड़की के पिता दोनों लड़कों के अब्बा से पुछने गये तो लड़कों के परिजनों नें गाली -गलौज करने लगे एवं मारपीट के धमकी देते हुए लड़की को वापस करने से मना कर दिया । थक – हारकर लड़की के पिता बलराम साव नें इसकी लिखित शिकायत बारूण थाने को दी। थाना की पुलिस नें त्वरीत कारवाई करते हुए बंधक बनायी गयी लड़की सहीत दोनों आरोपी मुस्लम युवकों को पकड़कर थानें ले आयी है। इस अमानवीय घटना से पुरे इलाके में तनाव का माहौल बन चुका है। यह मामला लभ जिहाद की पृष्टभूमि तैयार कर ही घटित की गयी प्रतिक हो रही है। इस संबंध में लड़की के पिता के आवेदन पर बारूण थाना में कांड़ सं. 26 /2 5 दिनांक 19/ O 1 / 25 धारा 9 6 /3 / (5) बी. एन.एस. के तहत् मामला दर्ज किया गया है।