सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बारूण थाना क्षेत्र में दाउद नगर – बारूण पथ में 13 जनवरी को दाउदनगर के निजी प्रैक्टीसनरअनिल सिंह निवासी मोर सराय (सासाराम ) को मोटर साईकिल से घर जाते समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के संबंध में
बारूण थाना कांड सं. 20/25 दिनांक 13 / 0 1 / 25 दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं में कांड अंकित किया गया था। पुलिस नें त्वरीत कारवाई करते हुए इस हत्या कांड़ को अंजाम देने वाला अभियुक्त धनंजय सिंह पिता लाल बहादुर सिंह निवासी मोर सराय, थाना – शिव सराय, जि.- रोहतास को गिरफ्तार कर जेल भेजा । तो वहीं ओबरा थाना कोड सं. 496 / 24 दिनांक 21 / 12 /24 धारा 376 /5 0 6 भा.द. वि. के अभियुक्त गुलाम मुस्तफा पिता मो. जावेद साकिन बेलआना, थाना – ओबरा, जि.- औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । तो वहीं बंदेया थाना कांड़ सं.1 0 / 25 दिनांक 1 5 /01 /25 धारा 30(क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम (संशोधित) 2018 के तहत् लालसंडी नहर पुल के समीप से 15 लिटर देशी शराब बरामद किया गया है।