तजा खबर

दो दिन के अंदर ही हत्या में शामिल दो नामजद अभियुक्त हुए गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

संढ़ेल निवासी बस कंडक्टर मंजय कु. सिंह की 12 जनवरी को कुसहा गाँव के समीप की गयी मार – पिटाई से ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी थी । दर्ज प्राथमिकी सं.1 0 / 25 दिनांक 12 / 01 / 25 में चार युवकों को नामजद अभियुक्तों

बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक S IT टीम का गठन किया गया था। नतीजन घटना के दो दिन के अंदर ही दो नामजद अभियुक्तों (1) दिनेश कुमार (20 वर्ष ) पिता श्याम जी यादव सा. हसनबार (2) सुशील कुमार (19 वर्ष ) पिता कुलेन्द्र यादव सा. कुसहा, दोनों थाना – मदनपुर, जि. औरंगाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया । अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।