नबीनगर ( औरंगाबाद ) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड मुख्यालय में कालेज मोड़ के पास नगर पंचायत द्वारा पिछले वर्ष लाखों रुपए की लागत से शौचालय का निर्माण कराया गया था। शौचालय का निर्माण होते देख नगरवासियों में जहां प्रसन्नता ब्याप्त था
वहीं सैकड़ों नगरवासियों खासकर वे लोग जो अपने घरों में शौचालय निर्माण कराने में सक्षम नहीं है और शौच के लिए खुले मैदान में जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं वैसे लोगों में एक आशा व उम्मीद बढ़ा था की अब खुलें में शौच के लिए
नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन सभी उम्मीदों और आशा पर पानी तब फिर रहा है जब लगभग एक साल पूर्व बनें शौचालय में आज तक ताला ढुल रहा है। और इसके लिए गंभीर नहीं नगर पंचायत और नहीं स्थानीय अधिकारी दिख रहे हैं। सांसद और विधायक भी इसके लिए गंभीर नहीं हैं। दर्जनों नगरवासियों ने ख़बर सुप्रभात को बताया कि नगर पंचायत और स्थानीय अधिकारी तो दुर समाजिक न्याय के पक्षधर राजद विधायक और गरीबों तथा दलितों के पक्ष में संघर्ष करने का दावा करने वाले भाकपा ( माले ) के सांसद भी यदि अनभिज्ञ हैं तो यह भी आश्चर्य का विषय है। यह शौचालय नगर परिषद के वार्ड संख्या 05 मैं अवस्थिति है वहीं वार्ड संख्या 09 में शनीचर बाजार में भी बनें नगर पंचायत से शौचालय का भी यही हाल है।