तजा खबर

उत्तर कोयल नहर परियोजना को लेकर सियासी घमासान शुरू

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर उत्तर कोयल नहर परियोजना को जिर्णोद्धार के बहाने जिले में एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है। बताते चलें कि जिले में किसानों को चुनाव के अवसर पर आज तक सिंचाई

भाजपा प्रवक्ता मीतेन्द्र सिंह

प्रोजेक्ट के नाम पर दिवा स्वप्न दिखाकर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल राजनैतिक दलों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाता रहा है और किसान ठगाते रहे हैं। इस बार भी 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते ही 2025 के

उत्तर कोयल नहर परियोजना

आगमन क्या हुआ कि जिले में सिंचाई के नाम पर सियासत तेज होने लगी है। कभी हडियाही ( बटाने ) नहर परियोजना तो कभी उत्तर कोयल नहर परियोजना को भंजाया जाता है और इसके लिए मुद्दा बनाया जाता है। आश्चर्य तो यह है कि

कांग्रेस नेता डा० अक्षय लाल पासवान, अरविंद कुमार सिंह

इन परियोजनाओं को निर्माण कार्य पूरा कराने तथा जिर्णेधार कराने का श्रेय लूटने के लिए प्रायः सभी दल व जनप्रतिनिधियों में होड़ मचा रहता है लेकिन इन परियोजनाओं में करोड़ों/ अरबों रुपए का लूट विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ठेकेदारों द्वारा किया गया है इसके लिए कोई भी जनप्रतिनिधियों अथवा राजनैतिक दलों द्वारा मुद्दा बनाकर जांच और कारवाई कराने तथा घोटाले की राशि को जप्त कराने के लिए नहीं कोई पहल और नहीं लोकसभा अथवा विधानसभा में क्वेश्चन किया जा रहा है? अब सवाल उठता है कि आखिर इन घोटालों का श्रेय किसको लेना चाहिए? जानकारी के अनुसार 11जनवरी को मदनपुर प्रखंड के आजन में उत्तर कोयल नहर परियोजना का जिर्णोधार कार्यक्रम का आयोजन औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा करेंगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी जोरों पर है। अभय कुशवाहा द्वारा कार्यक्रम तय करने के बाद जिले में सियासी पारा चढ़ने लगा है। इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता  मितेन्द्र सिंह ने कहा है कि उत्तर कोयल नहर परियोजना का जिर्णोधार कार्य का शुभारंभ अपने सांसदी कार्य के दौरान 28 फरवरी 2023 को ही तत्कालीन सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा ढुंढा (अम्बा) में किया गया था। इतना ही नहीं जब यह परियोजना टाइगर प्रोजेक्ट के नाम पर लम्बित था तो इसके लिए शुशील कुमार सिंह ने प्रयास किये और सभी बाधाओं को दूर कराने में उनकी सफलता हाथ लगी। उनके प्रयासों से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना के लिए 1622.27 करोड़ भी स्विकृत किये थे। इधर कांग्रेस नेताओं ने भी अपना राग अलापा रहे हैं तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जेनरल सेक्रेटरी डा० अक्षय लाल पासवान तथा औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर कुमार सिंह ने खबर सुप्रभात से एक मुलाकात के दौरान कहे कि उत्तर कोयल नहर परियोजना बिहार विभूति डा० अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व सांसद श्यामा सिंह और निखिल कुमार के सौजन्य से ही यहां तक आया है तथा परियोजनाओं का जिर्णोधार कार्य चल रहा है।