तजा खबर

कुटुम्बा थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले को पूर्णतः अपराध मुक्त बनानें की दिशा में लगातार कारवाई की जा रही है। इसी के तहत बाहन चेकिंग के क्रम में एरका चेक पोस्ट के पास से एक बाईक पर

सवार दो व्यक्तियों की जब तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक देशी कट्टा एवं एक जींदा कारतुस बरामद किया गया । दोनों ही व्यक्तियों को विधिवत् गिरफ्तार कर लिया गया। इस संवंध में कुटुम्बा थाना कांड़ से. 07/25 दिनांक 06/01/25 दर्ज करते हुए चारा 25 (1 – B ) A /2 6 /3 5 आर्मस एक्ट के तहत् मामला दर्ज किया गया । दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों कुशाग्र कुमार पे. मनोज गुप्ता एवं मनीष कुमार पे. लाला राम साकिनान कर्मा भगवान, थाना – मुफ्फसील, जिला . औरंगाबाद को जेल भेजा गया । दोनों अभियुक्तों नें कबुल किया कि छः हजार में देशी कट्टा एवं एक जींदा कारतुस खरीद किए हैं। इस मामले मेंअग्रतर कारवाई जारी है।