अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के स्पेशल पोक्सो कोर्ट लक्ष्मीकांत मिश्रा के कोर्ट में 2024 में निष्पादित रिकॉर्ड वादों की सूची स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल को प्रदान किया, स्पेशल पीपी शिवलाल
मेहता ने बताया कि वर्ष 2024 में स्पेशल पोक्सो एक्ट के कुल 138 मामले का निष्पादन कराया गया जिसमें 24 मामले में अभियुक्तों को दोषसिद्धि हुए हैं, निष्पादित करायें गये मामले में कुछ एक दशक पुरानी है तो 07 नया मामले 2024 के भी निष्पादित करायें गये है, पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद ने स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता के कार्य की प्रशंसा करते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन बरकरार रखने को कहा।