अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
इन दिनों पुरे जिला शीतलहर के चपेट में है। शीतलहर से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं कार्य भी प्रभावित हो रहा है। साधन संपन्न लोग तो शीतलहर से बचने के लिए प्रयाप्त गर्म कपड़ों में देखे जा रहे हैं और घरों में हिटर व ब्लोवर का
इस्तेमाल कर शीतलहर के असर से बच रहे हैं लेकिन जो असहाय, गरीब और लाचार है वे किसी तरह किकुडकर जिवन यापन करने के लिए मजबूर और लाचार दिख रहे हैं। लेकिन जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा इन गरीबों को सुधी भी नहीं लिया जा रहा है। जिला में कहीं भी शीतलहर और ठंड से बचने के लिए अलावा का ब्यवस्था नहीं देखा जा रहा है। शीतलहर से कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है और सरकारी – गैर-सरकारी प्रतिष्ठानों में भी कार्य प्रभावित हो रहा है।