तजा खबर

गोह विधानसभा की जनता के नाम श्याम सुंदर ने किया अपील

गोह ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

गोह विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित साथियों बीते विधानसभा चुनाव का फोटो यादगार स्वरूप आपके सामने रख रहा हूं। गोह के गांधी मैदान में आदरणीय नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी की उपस्थिति में मैं अपना समर्थन राजद उम्मीदवार को दिया था। अपनी राजनीतिक कुर्बानी दी थी। तब इतिहास बना है गोह विधानसभा क्षेत्र का। उम्मीद थी राजनीतिक व्यवस्था बदलते ही गोह विधानसभा क्षेत्र में बदल जाएगा प्रशासनिक व्यवस्था। लेकिन हुआ क्या…….
क्या प्रखंड/अंचल के साथ ही पुलिस थानों में आम लोगों का सम्मान बढ़ा? क्या यह सच नहीं है कि अपनों ने साजिश रची और मैं बना दिया गया अग्निवीर आंदोलन का मुख्य साजिशकर्ता? गोह थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के उस नौजवान का क्या गुनाह, जिसपर पुलिस ने लाठियों की बौछार की। हसपुरा के निशांत का क्या जुर्म, जो भेजा गया जेल? इफको बाजार में बिचौलियों का कब्जा, DAP खाद के लिए मारा-मारी। सड़कों पर पुलिसिया पहरा। परिमार्जन और दाखिल की बात कौन करे, जमीन की नापी के लिए अंचल कार्यालयों में आवेदनों की भरमार, आम लोग बेहाल।
उपहारा थानाक्षेत्र के महद्दीपुर बाजार में राजद समर्थक सकलेश यादव की हत्या से उपजे जनाक्रोश में मेरा क्या गुनाह, जो भेजा गया जेल? गोह पोखरा पिंड की ऐतिहासिक लड़ाई में हमपर सवाल उठाने वाले आदरणीय नेताजी! जब किसी व्यक्ति विशेष के मकान में खुला बंदेया थाना नक्सल की फैक्ट्री बन चुका था, तब हमने पत्रकारिता छोड़ गोह की सरजमीं से ऐतिहासिक लड़ाई शुरू की थी। बंदेया थाने को अपना भवन मिला। दूसरी लड़ाई हमने गोह पोखरा पिंड की शुरू की। अवैध जमाबंदी के खिलाफ पांच बार दाखिल खारिज रद्द हुआ। जनप्रिय और लोकप्रिय नेताओं की इच्छाशक्ति होती तो कब का रद्द हो गया होता अवैध जमाबंदी? क्या गोह पोखरा पिंड को सुंदर बनाने की जिम्मेवारी सिर्फ मेरी है! हसपुरा बाजार में सोना लूटकांड के वक्त मारे गये बिंदा यादव के हत्यारों के समर्थन में खड़ा होने वाले माननीय एक-एक सवाल का जवाब चाहती है गोह विधान सभा क्षेत्र की जनता। जिसके लिये हमने अपनी राजनीतिक कुर्बानी दी, उस महान नेताजी की फितरत रही है अपनों को नीचा दिखलाने की और मेरी फितरत आपके सामने है। 13 मुकदमें अगर लंपट सियासी/सामंती ताकतों के इशारे पर अधिकारियों ने मुझपर किया तो चार वर्षों में दो मुकदमें क्या अपनों की साजिश नहीं है?Vआने वाला साल 2025 संकल्प लेने का वर्ष होगा। गोह विधानसभा क्षेत्र में आम लोगों की मासूमियत बचेगी या फिर लंपट सामंतों की साजिश रहेगा! तय आपको करना है। नये साल में चूरा-दही (मकर संक्रांति) के बाद आपसे सीधा संवाद करने आपके बीच आ रहा हूं। इस सबके बीच,
किसी भी बात पर होती शिकायत हो…तो हो जाये।
जो ठाना है करेंगे हम, हिमाकत हो…. तो हो जाये।।
न ही गद्दारी, न गद्दार मंजूर है हमको।
सलामत गोह विधान सभा क्षेत्र हो मेरा, बगावत हो…. तो हो जाये।।