तजा खबर

गाँजा की खेती को पुलिस ने किया बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित दक्षिणी ईलाका की पहाड़ी की तलहटी में बसे बादम गाँव से पुलिस में बड़े पैमानें पर की जा रही गाँजा की खेती को बरामद कर फसल को विनष्ट कर 178 पिस हरा व्यस्क गाँजा के पौधा को जप्त

किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 नें प्रेस प्रतिनिधियों से प्रेस – वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बादम गाँव से 178 पिस गाँजा के पौधा को विनष्ट कर जप्त किया गया है। इस संबंध में मदनपुर थाना कांड सं. 536 /2 4 दिनांक 18 /1 2 /2 4 धारा 8 /20 (बी )( ॥ ) एन.डी.पी. एस. एक्ट के तहत गांजा का फसल उगाने बाला किसान लक्ष्मण सिंह भोक्ता (58 yrs ) पिता स्वा. रौदी सिंह भोक्ता, साकिन -बादम, थाना – मदनपुर पर कारवाई करते हुए कांड अंकित कर जेल भेजा गया । छापेमारी दल में अंचलाधिकारी मदनपुर, पु० अ० नि० कन्हैया सिंह, परि .पु. अ. नि. सुरेन्द्र कुमार,पु. स. अ. नि. अजय पासवान सभी मदनपुर थाना एवं मदनपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थें।