सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट
अंकोरहा पंचायत के पूर्व मुरिवया सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष वर्तमान नवीनगर व्यापार मंड़ल के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की 30 नवम्बर की रात्री में माली थाना क्षेत्र के सोनउरा पुल के समीप औरंगाबाद से अपनें घर अंकोरहा लौटने के क्रम में हुई हत्या का पुलिस नें किया खुलासा । हत्या कांड में शामिल दो अपराधी 1. सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या ग्राम – खम्भा, थाना – माली ( औरंगाबाद ) 2. कमेन्द्र सिंह सा. घुजा, थाना – N T P C खैरा (औरंगाबाद ) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । गिरफ्तार अपराधियों नें अपना जुर्म स्वीकार कर लिया एवं इस जनधन्य हत्या कांड का व्यूह रचना का उद्भेदन भी किया। दिनांक 01 दिसम्बर को खबर सुप्रभात नें इस हत्या कांड़ के पिछे वर्तमान पैक्स चुनाव की चुनावी रंजीश की ओर संकेत किया था। खबर नें रंग लाया, तथा पुलिस नें इसी ऐंगील से जाँच की दिशा तेज की तथा हत्या कांड़ का सकल उद्भेदन करनें में सफल हुई। हत्या कांड़ का मुख्य मास्टर माइंड राकेश गिरी एवं संजय गिरी, पिंटु गिरी, मंटु यादव, विक्की गिरी हैं। हत्या से पूर्व हुई मारपीट की घटना में राकेश गिरी एवं सोनु गिरी जख्मी हो गये थे। इसी सब का बदला लेनें के लिए सभी अभियुक्तों में षड़यंत्र रचकर रास्ते से ही संजय कु ० सिंह को हटाने का निर्णय ले लिया। सभी अपराधियों नें संजय सिंह की रेकी कर हत्या का अंजाम दे दिया। अपराधियों नें विल्कुल ही फिल्मी अंदाज में मोबाईल से रेकी कर पल – पल की सूचना घटना के कारक सुटर को दी एवं अपने कुकृत्य मिशन को अंजाम दिया ।
घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल एवं दो मोबाईल फोन को भी जप्त किया गया है।