तजा खबर

मदनपुर प्रखंड़ के पैक्स चुनाव के मतगणना के दुसरे चरण में पिरथु, घोड़ा – डिहरी, खिरियावाँ का परिणाम घोषित

मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट

मदनपुर प्रखड़ के पैक्सों के मतगणना के दुसरे चरण के परिणाम में खिरियावाँ पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र यादव नें 5 6 3 मत प्राप्त कर 2 3 7 मतों से विजयी घोषित हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी रामजन्म सिंह को 3 26 मतों से संतोष करना पड़ा । तो वहीं घटराईन पैक्स से अध्यक्ष पद के

लिए नवीन कु. सिंह उर्फ भोला सिंह नें 3 2 5 मत प्राप्त कर 58 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए। निकटतम प्रतिद्वंदी दिलीप कु. यादव को 26 3 मत प्राप्त हुए । निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनोरंजन सिंह 25 4 मत प्राप्त कर तिसरे स्थान पर रहे। तो वहीं घोड़ा – डिहरी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए नीतु कुमारी 4 5 0 मत प्राप्त कर 58 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए । इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद कु. वर्मा को 39 2 मतों से ही संतोष करना पड़ा । तो वहीं पिरथु पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए गया प्रसाद लगातार छठी बार 49 7 मत प्राप्त कर 186 मतों के अंतर से विजयी हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी राधे साव को 3 11 मतों से ही संतोष करना पड़ा ।