तजा खबर

” दस लाख के आभूषण रखा बैग हुई चोरी “

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा



मदनपुर थानाक्षेत्र में स्थित शिव शक्ति लाईन होटल पर खड़ी चार चक्का की बाहन में रखा बैग जिसमें दस लाख का आभूषण रखा था, चोरों नें बैग को ही चुरा लिया। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी अलब्ध कराई गयी है कि शेर शाह सूरी पथ ( ग्रैड़ टैंक रोड़ )के किनारे स्थित शिव शक्ति लाईन होटल पर एक चार चक्का बाहन लगाकर उसके यात्री चाय – पान करने के लिए रुके । चाय – पान के बाद अपराह्न चार बजे के करीब जब बाहन सवार यात्री जानें हेतु अपनी चार पहिया बाहन में बैठे तो देखा कि गहना रखा बैग ही गाड़ी से गायब है। आनन – फानन में इसकी सूचना मदनपुर थाना को दी गयी । मदनपुर पुलिस आस – पास के लोगों से पुछताछ कर अग्रतर कारवाई में जुट चुकी है। आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरे के फुटेज तलाश कर घटना कें कारक को ढुंढ निकालनें में लगी है।