सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मुफ्सील थाना क्षेत्र के नवगढ़ ग्राम के यात्री शेड में एक 22 वर्षिय युवती का गला दबाकर हत्या किया गया शव पुलिस नें बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मृत युवती की पहचान मुफ्सील थाना क्षेत्र के ग्राम पहड़वाँ के नेहा कुमारी पिता दिनेश यादव के रूप में हो पायी है। जिले के F S L टीम घटना स्थल पर पहुँच कर साक्ष्य जुटाने में लगी है। शव का पंचनामा कराने के उपरांत अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। अग्रतर कारवाई जारी है।