तजा खबर

सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को नगर भवन में मिला नियुक्ति पत्र

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

20 नवंबर 2024 को समाहरणालय के नगर भवन में जिला पदाधिकारी,औरंगाबाद, श्रीकांत शास्त्री एवं सदर विधायक  आनंद शंकर द्वारा संयुक्त रूप से सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया गया। पटना का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सदर विधायक एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं बिहार गीत गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी एवं सदर विधायक द्वारा संयुक्त रूप से चयनित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उक्त अवसर उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, बन्दोबस्त पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार दास, जिला परिषद अध्यक्षया, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ जिले के सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक मौजूद रहे ।