तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस की सक्रियता से सलैया थाना क्षेत्र में हुई हत्या में शामिल छः अभियुक्त किए गये गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट


सलैया थाना क्षेत्र के हरि बिगहा में जमीनी बिबाद में दो सगे भाईयों के परिवारों के बीच शनिवार को खुब लाठी – डंड़े एवं धारदार हथियार चले थें। जिसमें दोनों पक्षों से कुछ गंभिर रूप से जख्मी हुए थे तथा कुछ को हल्की चोटें आई थी। सभी का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में कराया

गया। गंभिर रूप से जख्मी को सदर अस्पताल औरंगाबाद ईलाज के लिए रेफर किया गया। एक अति गंभीर रूप से जख्मी सहेन्द्र भुईयाँ को मगध मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल गया रेफर किया गया, जहाँ ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा घटना को त्वरीत कारवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के नेतृत्व में S IT का गठन किया गया एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं ह्युमन इंटेलिजेंस की मदत से घटना में संलिप्त छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने आपसी जमीनी बिबाद में हुई मारपीट की घटना को स्वीकार किया एवं गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण सहेन्द्र भुईयाँ की मौत हुई है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कारवाई की जा रही है। इस घटना के संवंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि घटना से संबंधित सलैया थाना में कांड सं.9 0 /2 4 एवं 9 1 /2 4 दिनांक 17.1 1.24 दोनों पक्षों से दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में जितेन्द्र भुइयाँ, दारोगा भुइयाँ, सतीश भुइयाँ, चंदन भुईयाँ, कुसुम देवी एवं रवि किसन भुइयाँ हैं। अन्य की खोजबीन जारी है ।