तजा खबर

फर्जी मुकदमा कर लोकतांत्रिक पद्धति से उठने वाले आवाज़ को नहीं दबाया जा सकता है, पीडीएस से मिलने वाले राशन में कटौती ग़लत : प्रमुख


अम्बा ( औरंगाबाद) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा


भ्रष्टाचार व सरकारी योजनाओं में लूट के विरुद्ध उठने वाले आवाज़ को फर्जी मुकदमा और एससी-एसटी एक्ट के दुरपयोग कर डराने के प्रवृत्ति पर रोक लगनी चाहिए। इस तरह के जानकारी प्राप्त हो रही है कि लोकतांत्रिक पद्धति से उठने वाले आवाज़ को कुचला जा रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है। उक्त बातें कुटुम्बा के प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार ने दुरभाष पर औपचारिक बातचीत के क्रम में ख़बर सुप्रभात से कहे। उन्होंने कहा कि गरीबों को पीडीएस से मिलने वाले राशन 5 के बदले 4 किलो मिलने का घोर निन्दा करते हुए इस पर रोक लगाने का भी अधिकारियों को नसीहत दी है।