तजा खबर

मुकदमा का निष्पक्ष जांच कराने व सिमरा थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने के मांगों को ले सरपंच संघ गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड सरपंच संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी के सरपंच, उप-सरपंच तथा पंच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आज 15 नवम्बर से चले गए हैं। इसकी जानकारी बैरांव पंचायत के सरपंच संतोष कुमार

सिंह ने खबर सुप्रभात को देते हुए कहा कि एक महिला द्वारा स्थानीय थाना सिमरा में 25 नवम्बर को मारपीट करने तथा आपत्तिजनक ब्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाना कांड संख्या 42/2024 दर्ज संतोष कुमार सिंह (सरपंच) के

विरुद्ध थानाध्यक्ष के मिली भगत से कराया गया है जो कि बिलकुल ही झुठा और फर्जी मुकदमा है। फर्जी मुकदमा के विरुद्ध अम्बा में सिमरा थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया था और पुलिस अधीक्षक से प्रतिनिधि मंडल सरपंच संघ का मिलकर तत्काल सिमरा थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने के अलावे मुकदमा का निष्पक्ष जांच कराने का मांग किया गया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन मिलने के बाद अभी तक नहीं सिमरा थानाध्यक्ष के विरुद्ध कोई कार्रवाई किया गया और नहीं मुकदमा का निष्पक्ष जांच कराया गया। फलस्वरूप बाध्य होकर कुटुम्बा प्रखंड के सरपंच संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी सरपंच,उप सरपंच तथा ग्राम कचहरी के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हुए हैं।