तजा खबर

स्पंदना फाइनेंस लिमिटेड के काले कारनामा आया सामने


अम्बा (औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिले के कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा स्थिति स्पंदना फाइनेंस लिमिटेड के शाखा में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के काले कारनामों से ग्राहक परेशानी से जूझ रहे हैं तथा आर्थिक सामाजिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। इस मामले में अम्बा थाना क्षेत्र के परता नवाडीह निवासी शबाना प्रविण पति गुलाम सरवर ने तंग आकर

शबाना प्रविण

स्पंदना फाइनेंस अम्बा से आरटीआई कानून के तहत सूचना मांगी है। शबाना प्रविण का आरोप है कि 14 अक्टूबर 2022 को स्पंदना फाइनेंस शाखा अम्बा से 65959.00 हजार रुपए कर्ज लिया था। कर्य का निर्धारित किस्त समयानुसार भुगतान कर चुकी हूं। भुगतान करने के बाद मुझे अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र (N O C) नहीं दिया गया है और कम्पनी द्वारा मुझे ओड़ी लगा दिया गया है। शबाना ने आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना का छाया प्रति मिडिया को उपलब्ध कराते हुए बताई कि मैं जून 2024 में ही उक्त फाइनेंस कंपनी को कर्य चुका दिए हैं। लेकिन अभी तक मुझे कंपनी द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं दिये जाने और ओड़ी लगाने से आर्थिक सामाजिक और मानसिक रूप से विचलीत हो रहा हूं।