तजा खबर

बचाव व राहत कार्य महज खानापूर्ति, अनर्गल एवं आधारहीन राजनीतिक ब्यान बाजी पर अंकुश लगाये सरकार एवं जिला प्रशासन : प्रो० रमेश चन्द्र,


डीके अकेला खबर सुप्रभात समाचार सेवा


नवादा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर महादलित टोला में अग्नि पीड़ितों से मिलने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) के जिला सचिव प्रोफेसर नरेश चंद्र शर्मा,श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल

वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारियों ने मिला और घटना के बाद पीड़ित लोगों का हाल जाना। श्री कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अनिल शर्मा, दिनेश अकेला एवं शशी भूषण शर्मा, नंदकिशोर बाजपेयी शामिल थे। पीड़ितों से मिलने और उनके शुरत ए हाल जानने के बाद संवाददाताओं

से बातचीत में माकपा के जिला सचिव प्रोफेसर दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि राजनीतिक दलों चाहे सत्ताधारी दल हो अथवा प्रतिपक्ष सभी नेताओं ने केवल अनर्गल ब्यान बाजी कर समाज में तनाव पैदा कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं तथा अपराधियों को मनोबल बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तथा कथित नेताओं ने पीड़ितों के बीच सहयोग नहीं बल्कि गैर जिम्मेदाराना बयान देकर आखिर क्या हासिल करना चाहते हैं यह एक यक्ष प्रश्न बनते जा रहा है। वहीं श्रीकृष्णा एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि घटना के बाद जो लोग अभी तक केवल हवा हवाई बयानबाजी कर रहे हैं वैसे लोगों पर सरकार एवं जिला प्रशासन अविलम्ब अंकुश लगाये ताकि समाजिक भाइचारा और शांति ब्यवस्था कायम रहे। इन लोगों ने कहा कि हमारी मानसिकता अपराधियों को चिन्हित कर उनके मानसिकता को तोड़ना तथा दण्डित कराने का होना चाहिए न कि अनर्गल बयानबाजी कर समाज में जातिये उन्माद पैदा कराने तथा अपना राजनैतिक रोटी सेंकना होना चाहिए। उक्त नेता एवं समाजसेवियों ने अभी तक पीड़ितों के बीच राहत कार्यों को सिर्फ प्रशासनिक एवं राजनैतिक खानापूर्ति बताते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्यों का दावा तो कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यही है कि शिविर में बच्चें भूख से बिलबिला रहे हैं और मिडिया के माध्यम से गुहार लगा रहे हैं।