तजा खबर

मंदिर एवं कव्रिस्तान विवाद का निकला शांति पूर्ण हल

मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट

मदनपुर टोले शिवना थ विगहा के खाता न. I 7 6, खेसरा न. 1103,रकवा – o l एकड़ 57 डी . तथा दशवत खाप मौजे के खाता न. 67, खेसरा न. 512, एराजी – 02 एकड़ 22 डी. में चले आरहे घेराबंदी का विवाद आज स्थानीय लोगों की

मदनपुर थाना परिसर में बैठक करते अधिकारी व जनप्रतिनिधि

उपस्थिति एवं SDO, ADM, सदर Co, मदनपुर तथा S HO मदनपुर की उपस्थिति में थाना परिसर एवं सरजमीन पर शांति पूर्वक पहल कर निकाल लिया गया। उक्त जमीन सर्वे खतियान से मालिक गैर मजरूआ परती कदीम दर्ज है । उक्त जमीन पर घेराबंदी का विवाद 9 24/85 मतिउर रहमान

बनाम अर्जुन सिंह काफी दिनों तक चला था। सक्षम न्यायालय नें अपने फैसले में घेराबंदी करनें से साफ मना करते हुए दोनों पक्षों का पूर्वत उपयोग करने की आदेश पारित किया था । उक्त आदेश में हिन्दुओं का मलका कुंवर, महावीरी धवज पूजन, छठ घाट में व्रतियों को आनें जानें, घोवी घाट, चिराड़ी, महादलित श्मशान घाट के रास्ता में कोई रुकावट नहीं हो, इसका भी साफ आदेश निर्गत किया गया था । इसके वावजुद भी मुस्लिम पक्षों के द्वारा बार -बार समुचे जमीन की घेराबंदी करनें का कुत्सित प्रयाश किया जाता । कई बार स्थानीय लोगों एवं पदाधिकारियों के द्वारा इस बाद को शांति पूर्वक निपटारा का प्रयाश किया गया लेकिन दुसरे पक्ष के द्वारा नहीं मानें जानें से स्थायी हल नहीं निकला । आज अनुमंडल पदाधिकारी सदर संतन सिंह, अपर समाहर्ता ललीत भूषण, अंचलाधिकारी मदनपुर अकबर हुसेन, थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं स्थानीय मुखिया हमीद अख्तर उर्फ सोनु, पंचायत समिति प्रतिनिघि मो. कल्लु, स्थानीय ग्रामिण सुनील सिंह, सच्चिदानंद सिंह, शेखर सिंह, विनय यादव, अनुज सिंह, अंगेश सिंह, अजय सिंह,सरफराज आलम, मोतिउर रहमान, सहीत कई लोगों की पहल से विवाद का निपटारा किया गया एवं पदाधिकारियों की देखरेख में स्थल पर जाकर चिन्हित किया गया ।