केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिजली विभाग के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगाते हुए कहा है कि राज्य में प्रिपेड मिटर लगाया जा रहा है। प्रिपेड मिटर को ले कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं तथा

गुमराह कर भ्रम फैला रहे हैं। जबकि प्रिपेड मिटर मुख्यमंत्री का एक महत्वपूर्ण आकांक्षी योजना है। पत्र में उल्लेख है कि प्रिपेड मिटर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 75प्रतिशत कार्य पुरा कर लिया गया है।कूल 148लाख मिटर लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 31.15 लाख मिटर लगाया जा चुका है। स्मार्ट प्रिपेड मिटर से होने वाले लाभ की जानकारी उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। फिर भी उपभोक्ताओं द्वारा इस कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है। जबकि इस योजना को पुरा करने का लक्ष्य 2025 है। अतः स्थानीय अधिकारियों से समय समय पर अपने स्तर से समिक्षात्मक बैठक कर आवश्यक कार्रवाई किया जाये।