अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद के नये पुलिस कप्तान अम्बरीष राहुल को बनाया गया है। वहीं औरंगाबाद के पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम को समादेष्टा बि.वि.स.पु.-3 बोध गया बनाया गया है तथा समादेष्टा बि.वी. स. पु.-17 बोध गया का भी अतिरिक्त

प्रभार दिया गया है। बताते चलें कि प्रदेश में 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है और गृह विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है।