तजा खबर

खुरी नदी में डुबने से नाबालिग का हुआ मौत, घंटों इंतजार के बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के एवज में 1000 रुपये का हो रहा था डिमांड

नवादा से डीके अकेला का ग्राउंड रिपोर्ट

नवादा जिले के नक्सल क्षेत्र अकबरपुर थानान्तर्गत कोसमार गांव के समीप सोमवार को खूरी नदी के पानी में डूबने से एक 3 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। बताया जाता है कि 2 माह पहले बालक अपने ननिहाल कोसमार गांव चला गया था। बालक 3-4 बच्चों के साथ खेलने गांव के पास खूरी नदी

चला गया। नदी में पार करने के दरम्यान उक्त बालक पानी की धारा की प्रवाह में आ जाने से डूबने से मौत हुई है। यह घटना करीब 12 बजे दिन गुरुवार की है। मृतक का पहचान आयुष कुमार पिता पिंटू राजवंशी नवादा जिले के कादिरगंज थानान्तर्गत पौरा पंचायत के दलदलहा-जगतपुर गांव के रूप में हुई है।मृतक बालक के गांव और ननिहाल के परिजनों को घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। करूण रोदन-क्रन्दन एवं चीत्कार से सम्पूर्ण माहौल गमगीन हो गया। मृतक बालक आयुष कुमार के मां-बाप, दादा-दादी के आंखों से आंसू थमने का ही तो नाम नहीं ले रहा है। टोला -मुहल्ला भी शोकाकुल हैं। सबों के दिलो-दिमाग झकझोर दी।
कोसमार गांव के ग्रामीणों के अथक 3 घंटो के प्रयास के बाद खूरी नदी में मृतक का शव खोज निकाला गया। नदी से शव को बाहर निकाल कर स्थानीय अकबरपुर थाना पुलिस को कोसमार गांव के ग्रामीण ने इस घटित घटना के संबंध में तुरंत सूचित किया।घटना की सूचना के उपरांत लेट से पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। फिर मृतक बालक की शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा साढे 7 बजे अपराह्न भेज दिया। साथ ही उस पंचायत के मुखिया ने भी घटनास्थल पहुंच कर गरीब पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। तत्काल सहयोग नहीं किया।
सदर अस्पताल में शव गुरूवार को साढे 7 बजे शाम पहुंचा और शुक्रवार को साढे 8 बजे सुबह पोस्टमार्टम करीब 13 घंटा के बाद हुआ। दिलचस्प व आश्चर्यजनक बात यह है कि सदर अस्पताल नवादा में पदस्थापित डोम द्वारा नहीं, बल्कि भाङे पर मंगाये गये डोम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है,जो वाकई पूणतःअवैध गैर कानूनी है। इतना ही नहीं, बल्कि ताजूब तो इस बात की है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंपने के बदले 1000 रूपए धूस की मांग की। मृतक के परिवार कुछ कम करने के लिए बहुत गिङगिङाने पर भी डोम ने कहा कि बिना एक हजार रुपए दिये शव को नहीं देंगे। बातें बढ़ गई। इसी बीच खबर सुप्रभात न्यूज चैनल के नवादा जिला ब्यूरो डी के अकेला सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के पास पहुंचा। अकेला ने भाङे पर लाये गये डोम का इंटरव्यू लेते ही वह तलमलाने लगा। तुरंत पोस्टमार्टम वार्ड में पदस्थापित कार्यरत कर्मी को फोन करके शीध्र बुलाया। उस वार्ड में पदस्थापित कर्मी के आते ही अकेला ने डोम को छोड़कर उसका इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया। शव से सौदा करने वाले भ्रष्ट कर्मी के विरूद्ध मृतक के पीड़ित परिवार भी आक्रोशित होकर सदर अस्पताल में ताला लगाकर सङक जाम करने के मूड में तैयार थे। यहाँ की उत्पन्न विषम स्थित को भांपने के उपरांत भ्रष्ट अस्पताल कर्मी और उसके भाङे पर मंगाये गये अवैध डोम दोनों आत्म समर्पण कर माफी मांगा। इसी के दौरान मृतक बालक के परिवार ने डोम को 200 रूपए अपने राजी-खुशी से देकर शव को लेकर गांव चले गए। बालक के शव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव दलदलहा- जगतपुर में खुब गमगीन हालात में किया गया। मृतक बालक के पीङित गरीब परिवार को अभीतक किसी भी तरह की सरकार प्रदत सुविधा व लाभ कहीं से कुछ न मिल पाया है।