तजा खबर

नक्सली हलचल को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद एवं गया जिले के भिन्न-भिन्न थाना में नक्सली कांडों का आरोपी नक्सली राजकिशोर यादव उर्फ करीमन उर्फ हलचल को पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से हुई है। जानकारी के अनुसार उपहारा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि राजकिशोर यादव उर्फ करीमन उर्फ हलचल उपहारा थाना क्षेत्र में ग्राम बुधई आया हुआ है। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन में एसटीएफ को शामिल करते हुए विशेष टीम का गठन कर बुधई गांव में छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में बुधई गांव के बधार में एक झोपड़ी में छुपे उक्त नक्सली को गिरफ्तार करने में छापेमारी टीम को सफलता मिली।