नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट
नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के ननौरी गांव में ठनका की चपेट में आ जाने से एक युवक और एक गाय की मौत हो गयी। मौत के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया। भयंकर मातम छा गया। मृतक की पहचान ननौरी गांव निवासी कृष्णा मांझी का 22 वर्षीय पुत्र छोटु मांझी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक खेत की तरफ से अपने गाय लाने गया था। तभी एकाएक वज्रपात की चपेट में आने से युवक और गाय दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई। स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है। उक्त दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गाँव में कोहराम और मातम पसर गया है। ग्रामीण प्रशासन से सरकार प्रदत्त सुविधा व लाभ अविलंब मृतक के परिवार को उपलब्ध कराने की मांग की है।