तजा खबर

छात्र राजद ने कुलपति का किया पुतला दहन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

31 जुलाई 2024 को छात्र राजद के जिला अध्यक्ष चन्दन कुमार के नेतृत्व में शहर रमेश चौक के मुख्य द्वार पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया इसके बाद सामनाहालय के मुख्य गेट पर आक्रोशित छात्र-छात्राओं के द्वारा आंदोलन किया गया एवं आंदोलन के बाद

जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए छात्र-छात्राओं की समस्याओं को बताने का काम किया गया जिलाधिकारी ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से बात कर समस्याओं का निधन किया जाएगा छात्र-छात्राओं की तमाम समस्याओं को लेकर छात्र राजद की और से कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नरबाजी किया एवं शहर के रमेश चौक पर पुतला दहन मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का किया गया मुख्य द्वार को आकर्षित छात्र-छात्राओं ने बताया कि बहुत दिनों से छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क नामांकन शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क में अवैध पैसा वसूला जा रहा है यानी कि ज्यादा पैसा लिया जा रहा है सभी वित्त रहित कॉलेज में परीक्षा फार्म शुल्क ग्रेजुएशन part- 1 sem 2nd सेसन 2023से 2027मे केवल मगध विश्वविद्यालय के द्वारा ₹600 ही शुल्क ऑनलाइन कट रहा है जबकि अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में इसके अलावा 1900 का रसीद काटा जा रहा है जो अवैध वसूली है किसी भी वित्त रहित में इतना ज्यादा पैसा नहीं लग रहा है यहां मनमानी छात्र-छात्राओं के साथ किया जा रहा था छात्र राजद जिला अध्यक्ष होने के नाते मैं अपने छात्र-छात्राओं के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं क्योंकि मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत औरंगाबाद के किसी भी वित्त रहित कॉलेज में या सरकारी कॉलेज में अगर ज्यादा पैसा लिया जाएगा कॉलेज प्रशासन के द्वारा तो उनके खिलाफ ही जाए आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि छात्र-छात्राओं गरीब घराना से आते हैं नहीं की कोई अमीर घर से गरीब छात्राओं की लड़ाई छात्र राजद हर दम लड़ती रहेगी इस महाविद्यालय में 1400 छात्र-छात्राओं 2023 से 27 में पढ़ाई कर रहे हैं 70% छात्र-छात्राओं से पैसा रसीद कटवा करके ले लिया गया है ₹1900 का इसकी शिकायत कुलपति एम यू , जिला अधिकारी महोदय एवं अनुमंडल पदाधिकारी,शिक्षा पदाधिकारी महोदय के पास भी हम लोग किये जिला अधिकारी के आदेश पर शिक्षा पदाधिकारी ने प्राचार्य को बुलाने का काम किया तो वह नहीं आ पाए क्योंकि उनके महाविद्यालय में पूरा काम गड़बड़ किया जा रहा है परीक्षा फार्म से रिलेटेड इसीलिए हमारा कॉलेज प्रशासन से मांग है कि छात्र-छात्राओं को हित को देखते हुए जो सभी वित्त रहित कॉलेज पैसा ले रही है उसी के अनुसार यहां पर भी छात्राओं से लिया जाये इस आंदोलन में सुमित कुमार, arfa, गौरव कुमार, मिथुन कुमार, सचिन कुमार, सोनू कुमार,प्रिंस कुमार आशुतोष कुमार अंशु गुप्ता रागिनी कुमारी बिना कुमारी, सलमान प्रीतम अमन नीतीश शोभा पवन रोशन शामिल दें।