अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पटना के फुलवारीशरीफ थाने में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में उन्होंने फुलवारीशरीफ SHO सफीर आलम व आईओ एसआई रोहित रंजन समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी 31 मार्च को अपहरण केस के आरोपी जितेश की पुलिस हिरासत में मौत के आरोपी हैं। मानवाधिकार आयोग के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल मसूद हैदरी को थाने का इंचार्ज बनाया गया है।